सहारनपुर

पंचायत चुनाव 2026: सहारनपुर में बीएलओ को मिला विशेष प्रशिक्षण, ई-बीएलओ एप के प्रयोग पर प्रोत्साहन राशि की घोषणा

 

शहरी चौपाल ब्यूरो 

सहारनपुर। आगामी सामान्य पंचायत निर्वाचन 2026 को लेकर जनमंच सभागार में विस्तृत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत मनीष बंसल ने की। इस प्रशिक्षण में पदाभिहित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, समन्वयक अधिकारी, सहायक समन्वयक अधिकारी व बीएलओ उपस्थित रहे।

डीएम मनीष बंसल ने कहा कि ई-बीएलओ मोबाइल एप का अधिकतम प्रयोग करने वाले बीएलओ को प्रोत्साहन राशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ई-बीएलओ मोबाइल एप से मतदाताओं की एन्ट्री करने वाले बीएलओ को सामान्य भत्ते के साथ अतिरिक्त 200 रुपये का प्रोत्साहन भी दिया जाएगा।

जिले में ई-बीएलओ मोबाइल एप का सर्वाधिक प्रयोग करने वाले 08 बीएलओ को विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा। इसमें प्रथम स्थान पर आने वाले को 10 हजार, द्वितीय को 8 हजार, तृतीय को 6 हजार तथा अन्य पांच बीएलओ को 3-3 हजार रुपये की सांत्वना धनराशि दी जाएगी।

डीएम ने स्पष्ट कहा कि मतदाता सूची शुद्ध एवं त्रुटिरहित होनी चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि बीएलओ स्वयं घर-घर जाकर बिना किसी भेदभाव के सत्यापन करें। यदि लापरवाही पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने यह भी कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए।

कार्यक्रम में समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचक अधिकारी पंचायत मनोज कुमार सिंह, ईडीएम अमित यादव सहित सभी संबंधित बीएलओ मौजूद रहे।

 

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button