पीईटी परीक्षा 6 व 7 सितम्बर को, 43 केन्द्रों पर बैठेंगे 79,584 अभ्यर्थी
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई तैयारियों की बैठक, परीक्षा शुचिता और पारदर्शिता पर विशेष जोर

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर,। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में पीईटी-2025 परीक्षा की तैयारियों को लेकर अहम बैठक हुई। बैठक में परीक्षा को शांतिपूर्ण, नकलविहीन एवं पारदर्शी माहौल में कराने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि 06 और 07 सितम्बर को होने वाली परीक्षा जिले के 43 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी, जिसमें 79,584 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा चार पालियों में कराई जाएगी और प्रत्येक पाली में 19,896 अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रथम पाली प्रातः 10 से 12 बजे तथा द्वितीय पाली अपराह्न 3 से 5 बजे तक होगी।
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जोनल, सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र पर्यवेक्षक अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी गंभीरता से करें। परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता किसी भी स्थिति में भंग नहीं होनी चाहिए, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु विशेष इंतजाम
डीएम ने रोडवेज, रेलवे, एआरटीओ और एसपी यातायात को निर्देश दिए कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। रोडवेज को अतिरिक्त बसों के संचालन के निर्देश दिए गए।
सिटी मजिस्ट्रेट को होटल प्रबंधकों के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि परीक्षार्थियों से निर्धारित दर से अधिक शुल्क न लिया जाए। टैम्पो व ई-रिक्शा चालकों को भी अतिरिक्त किराया न वसूलने की चेतावनी दी गई।
परीक्षा केन्द्रों पर सख्त पाबंदियां
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, एंड्रॉइड फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।
सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी, विद्युत आपूर्ति, पेयजल, शौचालय और बैग रखने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। महिला अभ्यर्थियों की सुरक्षा को देखते हुए विशेष इंतजाम करने के निर्देश भी दिए गए।
निरीक्षण और निगरानी
जोनल, सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा दिवस पर सुबह 7 बजे से केन्द्रों पर अनिवार्य रूप से मौजूद रहेंगे। गोपनीय परीक्षा सामग्री समय पर सुरक्षित ढंग से केन्द्रों तक पहुंचाई जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि कक्ष निरीक्षकों की ब्रीफिंग कराई जाए और मजिस्ट्रेट लगातार केन्द्रों का भ्रमण करते रहें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष बहादुर सिंह, एसपी सिटी व्योम बिंदल, सिटी मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, जोनल, स्टैटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित केन्द्र पर्यवेक्षक एवं विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।