उत्तर प्रदेश
जनता दरबार में नन्हीं मायरा ने सीएम से लगाई गुहार
बोली- "मेरा एडमिशन करा दीजिए, मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं"

शहरी चौपाल ब्यूरो
लखनऊ।राजधानी में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर जनता दरबार आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
इसी दौरान कानपुर की नन्हीं मायरा अपनी मां के साथ जनता दरबार पहुंची। उसने मासूमियत से मुख्यमंत्री से कहा— “मेरा एडमिशन करा दीजिए, मैं बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती हूं।” बच्ची की बात सुनकर मुख्यमंत्री मुस्कुराए और आश्वासन दिया कि उसका दाखिला अवश्य होगा।
मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद अफसरों को निर्देशित किया कि मायरा का एडमिशन तत्काल कराया जाए। सीएम योगी की पहल से बच्ची और उसकी मां के चेहरे पर खुशी झलक उठी।