“नो हेलमेट, नो फ्यूल” : यूपी सरकार का बड़ा अभियान आज से शुरू
मुख्यमंत्री योगी बोले – पहले हेलमेट, बाद में ईंधन

शहरी चौपाल ब्यूरो
लखनऊ। प्रदेशवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए योगी सरकार ने सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 1 सितम्बर से पूरे उत्तर प्रदेश में “नो हेलमेट, नो फ्यूल” विशेष अभियान शुरू हो गया है, जो 30 सितम्बर तक चलेगा।
इस अभियान के तहत जिन दोपहिया वाहन चालकों ने हेलमेट नहीं लगाया होगा, उन्हें पेट्रोल पंप पर ईंधन नहीं मिलेगा। जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिला सड़क सुरक्षा समिति (डीआरएससी) और पुलिस-प्रशासन-परिवहन विभाग की टीम संयुक्त रूप से निगरानी करेगी।
जनता से अपील: “सजा नहीं, सुरक्षा है उद्देश्य”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों से अपील की कि “हेलमेट लगाना कानून पालन ही नहीं बल्कि जीवन रक्षा का संकल्प है।” उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य दंडित करना नहीं बल्कि लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है।
पेट्रोल डीलर्स और कई विभागों का सहयोग
परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए पेट्रोल डीलर एसोसिएशन और तेल विपणन कंपनियों ने सहयोग का आश्वासन दिया है। खाद्य एवं रसद विभाग पेट्रोल पंप स्तर पर निगरानी करेगा, वहीं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग जनजागरूकता बढ़ाने का काम करेगा।
सड़क सुरक्षा की ओर ठोस कदम
सरकार का कहना है कि इस अभियान से दोपहिया वाहन चालकों में हेलमेट पहनने की आदत विकसित होगी और सड़क हादसों में मौत एवं गंभीर चोटों की संख्या में कमी आएगी।
1 से 30 सितम्बर तक हर जनपद में चलेगा यह अभियान। सरकार ने सभी नागरिकों, पेट्रोल पंप संचालकों और तेल कंपनियों से सहयोग की अपील की है।