यूपी में फिर सक्रिय हुआ मानसून, 15 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

शहरी चौपाल ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगी है। मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश के 15 जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं 29 जिलों में भारी बारिश और 56 जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक उत्तरी पाकिस्तान और पंजाब के ऊपरी क्षोभमंडल में सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण के कारण पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। इसके चलते मानसूनी रेखा उत्तर की ओर खिसक गई है। यही वजह है कि प्रदेश में 31 अगस्त से 2 सितम्बर तक भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। रविवार को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर समेत पश्चिमी तराई क्षेत्रों में अच्छी बारिश दर्ज की गई।
यहां जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट
लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं।
इन जिलों के लिए येलो अलर्ट
चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी व आसपास के इलाके।
सितंबर में सामान्य से ज्यादा होगी बरसात
मौसम विभाग का कहना है कि सितंबर में यूपी में सामान्य से अधिक बारिश के आसार हैं। अगस्त में पूरे प्रदेश में सामान्य से 2% ज्यादा बरसात दर्ज की गई। पश्चिमी यूपी में 237.6 मिमी (4% ज्यादा) और पूर्वी यूपी में 244 मिमी (1% ज्यादा) बारिश हुई।
बिजनौर और लखीमपुर में रिकॉर्ड बरसात
अगस्त माह में पश्चिमी यूपी के बिजनौर में 636.5 मिमी यानी सामान्य से 113% अधिक बारिश दर्ज की गई। वहीं लखीमपुर खीरी और पूर्वी यूपी के कई जिलों में भी सामान्य से काफी अधिक वर्षा हुई।