2027 विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा पंचायत चुनाव को बना रही सेमीफाइनल

शहरी चौपाल ब्यूरो
लखनऊ। भाजपा ने 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले ही पंचायत चुनाव की तैयारियों पर जोर देना शुरू कर दिया है। पार्टी इसे विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल मानकर बूथ स्तर पर मजबूत रणनीति बनाने में जुटी है।
प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह चुनाव तैयारियों की कमान संभाले हुए हैं। उनके नेतृत्व में पदाधिकारियों की टीम बनाई गई है, जो पंचायत चुनावों में बेहतर प्रदर्शन के जरिए 2027 के लिए नींव मजबूत करने का काम करेगी।
पार्टी ने पंचायत चुनावों में नए और युवा मतदाताओं को जोड़ने की विशेष योजना बनाई है। कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं, युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों और पिछली सरकारों की नाकामियों की जानकारी देंगे।
प्रदेश संगठन द्वारा बनाई गई प्रदेश टोली का संयोजक प्रदेश महामंत्री रामप्रताप सिंह को नियुक्त किया गया है। इनके नेतृत्व में पूरी टीम बूथ स्तर तक चुनाव प्रबंधन और युवाओं को पार्टी से जोड़ने का कार्य करेगी।
दस सितंबर तक होंगी बैठकें
भाजपा ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि 18 वर्ष या उससे अधिक आयु पूर्ण कर चुके युवाओं को मतदाता सूची में जोड़ने का काम तेज किया जाए। पंचायत चुनाव को लेकर 4 से 6 सितम्बर तक क्षेत्रीय स्तर पर तथा 10 सितम्बर तक जिला स्तर पर बैठकें आयोजित की जाएंगी।
संगठन ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को प्रदेश, क्षेत्र, जिला, ब्लॉक, शक्ति केन्द्र और बूथ स्तर की इकाइयों से तालमेल बनाकर विजय संकल्प के साथ जुटने के निर्देश दिए हैं।