रोटरी क्लब ग्रेटर ने राजविहार कालोनी में किया वृक्षारोपण

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। रोटरी क्लब ग्रेटर ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने तथा पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने को आज पौधे रोपित कर सभी लोगों को अधिक से अधिक पौधे रोपित करने को प्रेरित किया। आज राज विहार क्लोनी मे रोटरी क्लब ग्रेटर के पदाधिकारियों ने वृक्षरोपण किया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन एम पी सिंह चावला और सचिव रोटेरियन मोहम्मद आलम ने बताया कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए और सभी जीवों के स्वस्थ जीवन के लिए अच्छी ऑक्सीजन को बनाने के लिए हमें अधिक से अधिक स्थानों पर अधिक से अधिक पौधरोपण और वृक्षारोपण करने और कराते रहना चाहिए। प्रोजेक्ट चेयरमैन एवं पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन गिरीश तलवार ने बताया की क्लब के सभी सदस्यों के घरो के पास सप्ताह मे एक बार उपयुक्त स्थान चिन्हित करके सहारनपुर मे अधिक से अधिक स्थानों पर पौधरोपण और वृक्षरोपण करेंगे। इस मौके पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ उधमी एवं रोटरी क्लब सहारनपुर ग्रेटर के चार्टर प्रेजिडेंट रोटेरियन आर के धवन ने क्लब के पदाधिकारियों को इस पुनीत कार्य की बधाई दी। कार्यक्रम को सफल बनाने मे क्लब के कोषाध्यक्ष रोटेरियन दीपक गाँधी, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन नीरज रहेजा, एडवोकेट निगम तलवार, श्रीमती अंजू तलवार एवं वाणी का विशेष योगदान रहा।