पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की सेवा को रवाना हुई सिंह ब्रदर्स वेलफेयर सोसाइटी की टीम

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर/सरसावा। पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री पहुँचाने और सेवा कार्यों के लिए सहारनपुर की सिंह ब्रदर्स वेलफेयर सोसाइटी की टीम रविवार को सरसावा से अरदास कर रवाना हुई।
जानकारी के अनुसार टीम बाढ़ पीड़ितों को सूखा राशन, दालें, चावल, सब्ज़ियाँ, चीनी, चायपत्ती, दूध के पैकेट, बिस्कुट, ब्रेड, पशुओं का चारा व अन्य दैनिक आवश्यक वस्तुएँ उपलब्ध कराएगी।
संस्था प्रबंधक मनजोत सिंह ने बताया कि सोसाइटी की टीम सीधे प्रभावित क्षेत्रों में पहुँचकर जरूरतमंद लोगों तक यह सेवा पहुँचाएगी। उन्होंने इस पुनीत कार्य में तन-मन-धन से सहयोग देने वाली संगत एवं संस्थाओं का आभार जताया।
इस सेवा कार्य में विशेष सहयोग गुरुद्वारा साहिब सरसावा, गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह जी शहीद जमुना पार, शहीद भगत सिंह भाईचारा मंच, सिख संगत सहारनपुर एवं देहात, गुरुद्वारा साहिब महंगी गंगोह आदि ने किया।
इस मौके पर बाबा रणजीत सिंह जी, मनिंदर सिंह, मनजोत सिंह, चरणप्रीत सिंह, शेर सिंह, तेजपाल सिंह, तजिंदर सिंह, अवतार सिंह सहित अनेक सेवादार मौजूद रहे।