जाम से निजात दिलाने को सहारनपुर पुलिस की नई पहल, ई-रिक्शा व ऑटो पर होगी सख्ती
अब ई-रिक्शा वाहनों को कलर कोडिंग के आधार पर निर्धारित रूट पर ही चलाया जाएगा

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। शहर में लगातार बढ़ती जाम की समस्या को देखते हुए यातायात पुलिस ने एक नई व्यवस्था लागू की है। अब ई-रिक्शा वाहनों को कलर कोडिंग के आधार पर निर्धारित रूट पर ही चलाया जाएगा। हर ई-रिक्शा पर रूट नंबर आगे और पीछे स्पष्ट रूप से पेंट किया जाएगा।
इसी क्रम में ऑटो वाहनों के दाहिनी साइड की खिड़की स्थायी रूप से बंद कराई जाएगी, ताकि दुर्घटनाओं की आशंका कम हो सके। साथ ही सभी ई-रिक्शा और ऑटो चालकों को अपने वाहन पर चालक का नाम, मोबाइल नंबर और पता अंकित करना अनिवार्य होगा।
यातायात पुलिस ने चालकों से यह भी अपील की है कि किसी भी हालत में क्षमता से अधिक सवारी न बैठाएं। सभी चालकों को यह निर्देश तीन दिनों के भीतर पूरा करना होगा।
यातायात पुलिस अधीक्षक ने चेतावनी दी है कि 4 सितम्बर 2025 से विशेष अभियान चलाकर नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ चालानी और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यातायात पुलिस ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है—
“आपकी सुरक्षा हमारा दायित्व।”