34 वर्षों की गरिमा पूर्ण सेवा के बाद बेगम बहादुर राय सेवानिवृत्त, परिवार ने आयोजित की विदाई पार्टी

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। उप शिक्षा निदेशक कार्यालय से 34 वर्ष की लंबी व गरिमामयी सेवा पूर्ण कर आज दिनांक 31 अगस्त को बेगम बहादुर राय सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर उनके परिवार की ओर से कोर्ट रोड स्थित खेमका सदन में एक भव्य विदाई पार्टी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में शहर विधायक राजीव गुंबर, अमित थापा, भोज बहादुर, नारायण शर्मा, दीपक शर्मा, लाल बहादुर शाह, शाह गौतम सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति अपने परिवारों के साथ शामिल हुए। सभी ने बेगम राय को उनके सेवाकाल के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके योगदान की सराहना की।
इस अवसर पर बेगम बहादुर राय ने कहा—
“34 वर्षों तक शिक्षा विभाग में कार्य करना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही। मैंने सदैव कोशिश की कि शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने और समाज के नौनिहालों को बेहतर भविष्य देने में अपनी भूमिका निभा सकूँ। आज जब पीछे मुड़कर देखता हूँ तो संतोष होता है कि मैंने ईमानदारी, निष्ठा और पूरी लगन के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाई।”
उन्होंने अपने परिवार, सहकर्मियों और समाज के सभी लोगों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।पार्टी में सांस्कृतिक रंगत भी देखने को मिली और सभी ने मिलकर इस मौके को यादगार बनाया ।