वाद-विवाद प्रतियोगिता में हर्षि रोनियल रही अव्वल

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। रेनड्रॉप्स विद्यालय के तत्वावधान में आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में लॉर्ड महावीर एकेडमी की छात्रा हर्षि रोनियल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एथिनिया हाई स्कूल की समृद्ध फुटेला द्वितीय और रेनड्रॉप्स स्कूल के अथर्व भारद्वाज व काशवी शर्मा ने तृतीय स्थान साझा किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना से हुआ। प्रतियोगिता के दौरान कक्षा चतुर्थ के बच्चों ने काव्य पाठ प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
सर्वश्रेष्ठ दल का प्रथम पुरस्कार रेनड्रॉप्स स्कूल और द्वितीय पुरस्कार लॉर्ड महावीर एकेडमी को मिला। इसके अलावा नेशनल पब्लिक स्कूल की रिद्धि और स्मॉल वर्ल्डर्स की श्रव्या चौपड़ा को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए।
विद्यालय की अध्यक्षा नरगिस मलिक, निर्देशिका व प्रधानाचार्य अमिता मलिक तथा सीनियर स्कूल प्रधानाचार्या आशु राठौर ने अतिथियों व निर्णायकों का स्वागत किया।