त्यौहारों व मेलों को लेकर मंडलायुक्त ने की समीक्षा बैठक
डीजे की ऊंचाई 10 फीट से अधिक न हो, सुरक्षा और साफ-सफाई पर मंडलायुक्त ने दिए सख्त निर्देश

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। मंडलायुक्त अटल कुमार राय की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में आगामी त्यौहारों व मेलों को लेकर कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक अभिषेक सिंह, जिलाधिकारी सहारनपुर मनीष बंसल, जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर उमेश मिश्रा, जिलाधिकारी शामली अरविन्द कुमार चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आशीष तिवारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक शामली रामसेवक गौतम मौजूद रहे।
मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि मेलों और त्यौहारों के दौरान घाटों पर बैरीकेटिंग, गोताखोर और नाव की व्यवस्था अनिवार्य रूप से रहे। आयोजक समितियों के साथ पूर्व में बैठक की जाए। शस्त्रों का प्रदर्शन न हो और सभी मेलों को प्लास्टिक मुक्त रखा जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि डीजे की ऊंचाई 10 फीट और चौड़ाई 12 फीट से अधिक न हो।
सुरक्षा और स्वच्छता पर विशेष बल
मंडलायुक्त ने कहा कि मेलों में सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाए जाएं। फायर और विद्युत सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। साफ-सफाई, फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव भी नियमित हो। उन्होंने खाद्य स्टालों पर रेट लिस्ट चस्पा करने और खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन कराने के निर्देश दिए।
ऑपरेशन सवेरा में जनता की भागीदारी जरूरी
उन्होंने बताया कि नशे के विरुद्ध “ऑपरेशन सवेरा” के अंतर्गत मंडल में सराहनीय कार्य हुआ है। जिलाधिकारी अपने-अपने स्तर से रणनीति बनाकर ग्राम प्रधानों और समाज के अन्य वर्गों को जोड़ें। नशा छोड़ चुके लोगों के अनुभव समाज के सामने लाए जाएं ताकि दूसरों को प्रेरणा मिले।
प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में यातायात व्यवस्था पर जोर
मंडलायुक्त ने आगामी 06 और 07 सितम्बर को होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के दौरान सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने ई-रिक्शा और टैम्पो चालकों के साथ बैठक कर आवश्यक प्रबंधन करने को कहा।
संवेदनशील मार्गों पर सतत भ्रमण करें अधिकारी
डीआईजी अभिषेक सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सवेरा के अंतर्गत अब तक 8.5 करोड़ रुपये से अधिक के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं और 70 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने निर्देश दिए कि गांवों में जाकर नशे की लत के कारणों का पता लगाया जाए और मेलों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारी सतर्क रहें।बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन रमेश यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।