पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश घायल, तमंचा व मोटरसाइकिल बरामद
थाना सदर बाजार पुलिस की बड़ी कार्रवाई

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सदर बाजार पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, दो खोखा, एक जिंदा कारतूस, एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल, एक बैंक पासबुक और छिनैती की घटना से संबंधित 1,000 रुपये नकद बरामद किए।
घटना बीती रात 28/29 अगस्त की है। प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार पुलिस टीम के साथ छिदबना मोड़ पर संदिग्ध वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान रामपुर मनिहारान की ओर से आ रहे दो संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। रुकने के बजाय दोनों मोटरसाइकिल लेकर भागने लगे और हड़बड़ाहट में गिर पड़े। पुलिस को नजदीक आता देख बदमाशों ने फायरिंग कर खेतों में भागने की कोशिश की। आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह दबोच लिया गया।
गिरफ्तार बदमाश की पहचान आसिफ पुत्र शाहिद निवासी थाना बेहट के रूप में हुई है। उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार कॉम्बिंग कर रही है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आसिफ थाना सदर बाजार क्षेत्र में दर्ज छिनैती के मुकदमे (मु.अ.सं. 409/25 धारा 309(4), 317(2)) का वांछित अभियुक्त है। उसके खिलाफ थाना बेहट में लूट और एनडीपीएस एक्ट के तहत भी दो मामले दर्ज हैं। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।