सहारनपुर परिक्षेत्र में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित
अपराध नियंत्रण, लंबित विवेचनाओं के निस्तारण और साइबर क्राइम रोकथाम पर दिया गया विशेष जोर

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। परिक्षेत्र सहारनपुर में पुलिस उप महानिरीक्षक अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर एवं पुलिस अधीक्षक शामली सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।
गोष्ठी में परिक्षेत्रीय स्तर पर अपराधों की रोकथाम, लंबित विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण तथा कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने पर विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान फरार अभियुक्तों के विरुद्ध एनबीडब्ल्यू/कुर्की की कार्यवाही कर इनाम घोषित करने के निर्देश दिए गए। ऑपरेशन कन्विक्शन की समीक्षा करते हुए अपराधियों के विरुद्ध पुख्ता साक्ष्य संकलित कर अदालत में उनकी सजा सुनिश्चित कराने पर बल दिया गया।
साथ ही गैंगस्टर व गुण्डा अधिनियम के अंतर्गत नए नियमों के तहत अभियोग पंजीकृत कर संगठित अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए। लम्बित हत्या जैसे गंभीर अपराधों के शीघ्र निस्तारण, गौवध निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही, गैंग पंजीकरण तथा मफरूर अभियुक्तों पर इनाम घोषित करने की कार्रवाई पर भी जोर दिया गया।
बैठक में ऑपरेशन सवेरा और ऑपरेशन पहचान की प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही एनसीआरपी पोर्टल पर लंबित शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करने तथा साइट्रेन पोर्टल के माध्यम से अधिकाधिक पुलिसकर्मियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर साइबर क्राइम की रोकथाम को लेकर विशेष चर्चा हुई। डीआईजी ने कहा कि “साइबर अपराध आज की बड़ी चुनौती है, इसलिए जागरूकता, तकनीकी प्रशिक्षण और त्वरित कार्रवाई को हर स्तर पर प्राथमिकता दी जाए।”