रातभर सीवर लाइन खुलवाने में जुटे पार्षद मंसूर बदर
अंसारी चौक से बूढ़ी माई तक सुपर सकर मशीनों से हुई सफाई

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। नगर निगम का एक पार्षद ऐसा भी है, जो तब काम करवाता है जब शहर सो रहा होता है। पार्षद एवं कार्यकारिणी सदस्य मंसूर बदर की देखरेख में अंसारी चौक (निकट इस्लामिया डिग्री कॉलेज) से मछयारान होकर बूढ़ी माई तक और आसपास की शाखा गलियों की बंद सीवर लाइनें रातभर सुपर सकर मशीनों से खुलवाई गईं।
सीवर के होल्स की तली-सूत सफाई भी कराई गई। इसके तहत शाहनूर जी वाली गली, चौधरी साद्दी हसन का बेहड़ा, डॉक्टर शमशाद हसन वाली गली, मुखिया रशीद का बेहड़ा, सराय शाहजी की दीवानो वाली गली आदि स्थानों की गंदगी हटाकर जलभराव से राहत दिलाई गई।
पार्षद मंसूर बदर ने कहा कि उनका उद्देश्य लोगों को अधिक से अधिक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने क्षेत्रवासियों की ओर से मेयर डॉ. अजय कुमार सिंह, नगर आयुक्त शिपू गिरी, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार, अवर अभियंता पंकज कुमार और वॉबग टीम का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मुखिया रशीद, डॉक्टर पप्पू, राशिद चार्ली, सोनू जैदी, रिहान खान, नईम अंसारी, इमरान मंत्री, बिलाल अंसारी, सुहेल, सय्यद इरफान सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।