अन्य

दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई : नाबालिग तस्कर गिरफ्तार, 66 पेटी अवैध शराब बरामद

पिता की मौत के बाद मां के सहयोग से कर रहा था अवैध शराब तस्करी, होंडा सिटी कार जब्त

शहरी चौपाल ब्यूरो

नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिम जिला स्पेशल स्टाफ टीम ने अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 17 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 66 पेटियां अवैध शराब बरामद की हैं, जिन पर स्पष्ट लिखा था “For Sale in Haryana Only”। साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की जा रही होंडा सिटी कार भी जब्त कर ली गई है।

घटना 22 और 23 अगस्त की दरमियानी रात की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गुरुग्राम से होंडा सिटी कार के जरिये दिल्ली में शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। एसीपी विजय पाल सिंह तोमर की देखरेख और इंस्पेक्टर विजय बलियान के नेतृत्व में टीम ने किशनगढ़ इलाके में जाल बिछाकर संदिग्ध कार को रोका। तलाशी लेने पर उसमें से 66 पेटियां अवैध शराब की बरामद हुईं।

पूछताछ में गिरफ्तार किशोर ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि उसके पिता कमल, जो कुछ समय पहले गुजर चुके हैं, अवैध शराब तस्करी करते थे। पिता की मौत के बाद उसने अपनी मां के सहयोग से यह धंधा जारी रखा और उसी कार से शराब की खेप फरीदाबाद से दिल्ली लाने लगा। वह अली विहार, सरिता विहार और आसपास के क्षेत्रों में शराब सप्लाई करता था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी नाबालिग है, इसलिए उसके खिलाफ जेजे एक्ट की धारा 78 के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं, उसकी मां की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। फिलहाल बरामद शराब और कार को जब्त कर लिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है।

 

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button