सहारनपुर

ग्राम विकास हेतु गौ आधारित कृषि एवं पशुपालन पर गोष्ठी आयोजित

सहारनपुर। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में गौ आधारित हरित खेती एवं पशुपालन से स्वरोजगार विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिलेभर से लगभग 40 बेरोजगार युवाओं ने भाग लेकर उपयोगी जानकारी प्राप्त की। गोष्ठी में प्रगतिशील किसान एवं गौ सेवा विभाग सहसंयोजक आदित्य त्यागी ने युवाओं को जैविक खाद निर्माण, गौ आधारित खेती, गोबर एवं गोमूत्र से उत्पाद निर्माण, मार्केटिंग और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से बिक्री की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर आरसेटी के निदेशक दीपक कुमार ने कहा कि जैविक खेती वर्तमान समय की आवश्यकता और भविष्य की मांग है। वहीं उपजबहार एफपीओ के जिला प्रबंधक अनुज कुमार ने एफपीओ की कार्यप्रणाली और किसान हित में उसके योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम संयोजक अमित कुमार चैबे ने उपस्थित युवाओं को आरसेटी द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे 70 निःशुल्क रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रमों तथा सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की जानकारी दी। अरविंद कुमार, मृदा जांच विशेषज्ञ ने बेहतर खेती के लिए मिट्टी की जांच की आवश्यकता बताते हुए निशुल्क मिट्टी जांच की सुविधा की जानकारी साझा की। गोष्ठी में गौ आधारित कृषि, पशुपालन, सहकारी समितियों की भूमिका तथा गोबर-गोमूत्र से बने उत्पादों की ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म (अमेजन, फ्लिपकार्ट) पर बिक्री की संभावनाओं पर भी विस्तार से चर्चा हु

ई।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button