मैक्स हॉस्पिटल वैशाली में जीवन रक्षक सर्जरी – 40 वर्षीय महिला ने अर्ली स्टेज ओवेरियन कैंसर को दी मात

नितिन शर्मा
शहरी चौपाल ब्यूरो
मुज़फ्फरनगर, – चिकित्सा जगत से एक राहत भरी खबर सामने आई है। मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली के डॉक्टरों ने 40 वर्षीय महिला की जान बचाने में बड़ी सफलता हासिल की है। महिला को अर्ली स्टेज IA बॉर्डरलाइन ओवेरियन कैंसर का ट्यूमर था, जिसका जटिल ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने बिना कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी के उन्हें पूरी तरह स्वस्थ कर दिया।
महिला पिछले कई महीनों से पेट दर्द और सूजन की समस्या से जूझ रही थीं। जांच में पता चला कि उनके अंडाशय में करीब 17×14 सेमी का विशाल ट्यूमर मौजूद है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने चार घंटे तक चले ऑपरेशन में गर्भाशय, अंडाशय, फेलोपियन ट्यूब और ओमेंटम (पेट की परत) से ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकाला। सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि ट्यूमर पेट के अंदर फैला हुआ था और उसे सुरक्षित रूप से निकालना बेहद मुश्किल था।
डॉ. स्वस्ति, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विशेषज्ञ, मैक्स हॉस्पिटल वैशाली ने बताया –
“यह मामला बताता है कि असामान्य रक्तस्राव, अचानक वजन बढ़ना या पेट दर्द जैसे लक्षणों को हल्के में नहीं लेना चाहिए। समय पर जांच और इलाज से ओवेरियन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से भी जंग जीती जा सकती है।”
ऑपरेशन के 24 घंटे बाद ही मरीज को आईसीयू से बाहर निकाल लिया गया और पांचवें दिन उन्हें स्वस्थ अवस्था में घर भेज दिया गया। अब उनका फॉलो-अप अगले दो वर्षों तक नियमित अंतराल पर किया जाएगा।
इस सफलता ने न सिर्फ महिला और उनके परिवार को नई जिंदगी दी है, बल्कि ओवेरियन कैंसर से जूझ रही कई महिलाओं के लिए उम्मीद की किरण भी जगाई है।