सहारनपुर
सड़क किनारे मिला युवक का शव, क्षेत्र में सनसनी
शहरी चौपाल ब्यूरो
देवबंद/बड़गांव। बड़गांव थाना क्षेत्र के हसनपुर लौटनी से जड़ौदा पांडा जाने वाले रास्ते पर एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक की पहचान जमील निवासी उमरी खुर्द, थाना रामपुर मनिहारान के रूप में हुई है। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और छानबीन शुरू की।
क्षेत्राधिकारी देवबंद रविकांत पाराशर ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस टीम ने आवश्यक साक्ष्य जुटाने के साथ-साथ परिजनों से भी पूछताछ की है। फिलहाल मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
अचानक शव मिलने की घटना से आसपास के ग्रामीणों में दहशत और चर्चा का माहौल है।