उत्तर प्रदेश
वैष्णो देवी हादसे में मृत यूपी निवासियों के परिजनों को मिलेगा 4-4 लाख मुआवजा : मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ। जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी यात्रा के दौरान प्राकृतिक आपदा की चपेट में आए मृतकों को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुखद समय में प्रदेश सरकार शोक संतप्त परिजनों के साथ खड़ी है।
मुख्यमंत्री ने हादसे में कालकवलित हुए उत्तर प्रदेश के सभी मृतक श्रद्धालुओं के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अधिकारियों को यह भी आदेश दिया है कि मृतकों के शवों को सम्मानपूर्वक उनके घर तक पहुंचाने की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करते हुए ईश्वर से शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है ।