गणपति बप्पा मोर्या के जयकारों के बीच हुई गणपति की प्रतिमा प्रतिष्ठापि

शहरी चौपाल ब्यूरो
गंगोह । नगर व क्षेत्र में रिद्धि सिद्धि, बुद्धि और समृद्धि के दाता शिवगौरा के पुत्र गणेशोत्सव की धूमधाम से शुरूआत हो गई है। श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भक्ति व गणपति बप्पा मोर्या के जयकारों के बीच मूर्ति स्थापना की और भजन-कीर्तन भी किया। अनुष्ठान के साथ भगवान गणेश की प्रतिमाओं की स्थापना कराई गई। शिव चौक स्थित गली छिम्पियान में गणेश प्रतिमा को पूजा अर्चना के बाद स्थापित किया गया। पूजा में सचिन खरे, मंजरी खरे, केशव, अपूर्व के अलावा अन्य श्रद्धालु व महिलाएं मौजूद रहे। मोहल्ला कानूनगोयान स्थित अजय गुप्ता के घर पहलेे पूजन संपन्न कराया गया। सुरेश गुप्ता, सुनील कुमार, आकाश, नितिन, राखी, रेणू, आरती विमला देवी आदि शामिल रहे।
श्रद्धालुओं ने मूर्ति स्थापना के साथ ही भजन-कीर्तन भी किया। कार्यक्रम दस दिन तक लगातार चलेगा। समापन अनंत चर्तुदशी को होगा। इस दिन स्थापित प्रतिमाओं को विधि विधान से शोभा यात्रा निकाल कर पवित्र नदियों पर ले जाया जाएगा जहां इनका विसर्जन किया जाएगा।