मेलो से मिलता है भाईचारे को बढ़ावा: अब्दुल रहमान उर्फ शालू भैया

शहरी चौपाल ब्यूरो
बेहट , श्री गोगा जाहरवीर जी महाड़ी कमेटी द्वारा कस्बे के पास ग्राम अब्दुल्लापुर में स्थित श्री गोगा जाहरवीर जी महाराज की महाड़ी पर दो दिवसीय मेले का शुभारम्भ भाजपा नेता संजीव कर्णवाल उर्फ़ बॉबी व जिला पंचायत सदस्य हंसराज गौतम द्वारा सयुंक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
कस्बे के शाकुम्भरी रोड पर ग्राम अब्दुल्लापुर के निकट स्थित श्री गोगा जाहरवीर जी महाराज वर्षो से मेले का आयोजन किया जाता है। सोमवार की शाम महाड़ी पर दो दिवसीय मेले का शुभारम्भ हुआ।इस मौक़े पर भाजपा नेता संजीव कर्णवाल उर्फ़ बॉबी ने कहा कि मेले एकता के प्रतीक होते है इसलिए हमें ऐसे-ऐसे कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा भाग लेना चाहिए।नगर पंचायत अध्यक्ष अब्दुल रहमान उर्फ़ शालू ने कहा कि यहां सभी लोग आपस में एक-दूसरे के कार्यक्रमों में हिस्सेदारी कर एकता को मजबूत करते है।कमेटी के अध्यक्ष अवनीश अग्रवाल ने बताया कि वर्षो से महाड़ी पर मेले का आयोजन किया जाता है। भंडारे भी आयोजन किया जाता है। इससे पूर्व बाबा श्री गोगा जाहरवीर जी महाराज जी छड़ी कस्बे में मोहल्ला महाजनान निवासी सुनील कुमार भक्त जी के यहां से चलकर महाड़ी पर पहुंची।
इस मौक़े पर कमेटी उपाध्यक्ष सुधीर कर्णवाल, विनोद कुमार, सभासद सत्यप्रकाश रोहिला,बबलू कुमार एडवोकेट,चमेला सिंह, कुलदीप चौहान,नीटू सैनी आदि मौजूद रहे।