सहारनपुर परिक्षेत्र में शुरू हुआ “ऑपरेशन सवेरा”, नशे के खिलाफ बड़ी मुहिम
डीआईजी अभिषेक सिंह ने दी कड़ी कार्रवाई और जागरूकता अभियान की रूपरेखा

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। समाज को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से सहारनपुर परिक्षेत्र के डीआईजी अभिषेक सिंह ने “ऑपरेशन सवेरा” अभियान की शुरुआत की है। यह विशेष अभियान सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली तीनों जिलों में एक साथ चलाया जा रहा है। इसका मुख्य लक्ष्य मादक पदार्थों और प्रतिबंधित दवाओं की अवैध तस्करी एवं बिक्री पर प्रभावी रोकथाम करना है।पुलिस ने इस अभियान के तहत नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। कई स्थानों पर छापेमारी और कार्रवाई के बाद अवैध रूप से नशा बेचने वाले लोगों पर प्रभावी नियंत्रण किया गया है, जिससे क्षेत्र में नशे का जाल कमजोर हुआ है।इस अभियान का एक अहम पहलू जागरूकता कार्यक्रम भी है। डीआईजी के निर्देश पर पुलिस अधिकारी विद्यालयों में जाकर संवाद, कार्यशालाएँ और प्रेरक कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं, ताकि बच्चों और युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया जा सके। पुलिस का मानना है कि युवा वर्ग नशे का सबसे आसान शिकार बनता है, इसलिए उन्हें सही दिशा देना बेहद जरूरी है।विशेषज्ञों के अनुसार नशे का सेवन करने वालों में मानसिक तनाव, चिड़चिड़ापन, आँखों में बदलाव, असामान्य व्यवहार, ब्लड प्रेशर की समस्या और दिल की बीमारियाँ जैसी गंभीर लक्षण देखने को मिलते हैं। यह न केवल स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं बल्कि व्यक्ति का सामाजिक जीवन और भविष्य भी तबाह कर देते हैं।डीआईजी अभिषेक सिंह ने स्पष्ट संदेश दिया है कि नशे से दूर रहना ही स्वस्थ और सफल जीवन की कुंजी है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपनी ऊर्जा और प्रतिभा को नशे में बर्बाद न कर राष्ट्र निर्माण में लगाएँ। साथ ही, अभिभावकों, शिक्षकों और समाज के जागरूक नागरिकों से अपील की कि वे बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराएँ और उन्हें इस बुरी आदत से बचाने में सहयोग करें ।