बुलंदशहर सड़क हादसा : पांच गांवों के 11 श्रद्धालुओं की मौत, 52 घायल
शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम, मुख्यमंत्री ने आर्थिक सहायता की घोषणा

शहरी चौपाल ब्यूरो
बुलंदशहर/कासगंज। बुलंदशहर जिले के खुर्जा में रविवार रात श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे का शिकार हो गई। इसमें पांच गांवों के 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 52 श्रद्धालु घायल हो गए। सभी श्रद्धालु कासगंज जिले से राजस्थान के हनुमानगढ़ स्थित जाहरवीर गोगाजी महाराज की जात में शामिल होने जा रहे थे।
पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को जब मृतकों के शव गांव पहुंचे तो कोहराम मच गया। रफातपुर में एक साथ पांच अर्थियां उठीं तो माहौल गमगीन हो गया। महिलाएं बेसुध होकर रोने लगीं। नगला विहारी, बसंतनगर, मिलकिनिया और भैंसोरा गांवों में भी चीख-पुकार से गलियां गूंज उठीं। परिजनों का करुण क्रंदन सुनकर हर किसी की आंखें नम हो गईं।
हादसे में मां-बेटे समेत कई परिवारों ने अपने सदस्य खो दिए। रफातपुर गांव के विनोद (45) और उनकी वृद्ध मां रामबेटी (65) की मौत हो गई। भैंसोरा के लेखराज भी बहन-बहनोई के साथ जात पर गए थे लेकिन वापस घर नहीं लौट सके।
हादसा रविवार रात अरनिया थाना क्षेत्र के घटाल गांव के पास हुआ। श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली को पीछे से आ रहे कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। ट्रॉली में कुल 67 लोग सवार थे। घायलों का इलाज बुलंदशहर, अलीगढ़ और आसपास के अस्पतालों में चल रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। जिलाधिकारी प्रणय सिंह और एसपी अंकिता शर्मा ने गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया और जल्द मदद का भरोसा दिलाया।
मृतकों में शामिल हैं – ईयू बाबू (40), रामबेटी (65), चांदनी (12), घनीराम (40), मोक्षी (40), शिवांश (6), योगेश (50), विनोद (45), रामचरन, उमाशंकर और लखराज सिंह।
घायलों में शामिल – रघुवीर (60), हरिसिंह (60), प्रिंस (8), मूलचंद (17), दिव्या (14), शकुंतला (65), मुस्कान (6), जितेंद्र (18), पूरन सिंह (40) सहित 52 श्रद्धालु।
गांव के लोग कह रहे थे कि ऐसा दर्दनाक मंजर उन्होंने पहले कभी नहीं देखा। बेहद गमगीन माहौल में सोमवार देर शाम सभी शवों का अंतिम संस्कार किया गया।