दादी प्रकाशमणि की पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर, 165 रक्तवीरों ने किया रक्तदान

रिपोर्ट ,मनोज धनगर
नकुड़ (सहारनपुर)। ब्रह्माकुमारिज ईश्वरीय विश्वविद्यालय इकाई की ओर से राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूरे भारतवर्ष और नेपाल के सभी ब्रह्माकुमारी विद्यालयों में एक साथ कार्यक्रम आयोजित हुए। नकुड़ में आयोजित शिविर में पुरुषों और महिलाओं ने बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। कुल 165 रक्तवीरों व वीरांगनाओं ने रक्तदान कर मानव सेवा का संदेश दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक मुकेश चौधरी, एसडीएम सुरेंद्र कुमार और पालिका चेयरमैन शिवकुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर विधायक मुकेश चौधरी ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्थान का कार्य सम्पूर्ण समाज को मानवता का संदेश देने वाला है। रक्तदान मानव से मानव को जोड़ने का श्रेष्ठ माध्यम है। एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन हमें सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। चेयरमैन शिवकुमार गुप्ता ने रक्तदान को पुण्य सेवा बताते हुए कार्यक्रम की सराहना की।
संस्था की इंचार्ज बहन संगीता ने सभी रक्तदाताओं व सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिन्होंने आज पुनीत सेवा दी है, वे सच्चे अर्थों में समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। इस मौके पर बहन शशि, एकता, अनामिका, वर्षा सहित मास्टर सत्यपाल सिंह, पवन गुप्ता, रामसिंह राणा, डॉ. वीरेंद्र शर्मा, सुखबीर सिंह, सुभाष चौधरी, अरविंद गुप्ता, सतीश, सुशील, अशोक, रविंद्र, मनोज धनगर, विपिन गुप्ता समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।