चिलकाना में निकली गोगा जाहरवीर महाराज की भव्य छड़ी-नेजा शोभायात्रा
बैंडबाजों और ढोल-नगाड़ों की धुन पर उमड़े श्रद्धालु

रिपोर्ट , अमित उपाध्याय
चिलकाना। कस्बे में सोमवार को जाहरवीर गोगा महाराज की छड़ी और नेजा की भव्य शोभायात्रा बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ निकाली गई। शोभायात्रा से पूर्व जैन बाग के निकट नेजा व छड़ी का विधिवत पूजन किया गया। इस अवसर पर नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी के भाई प्रो. विकेश चौधरी, इंस्पेक्टर चंद्रसेन सैनी, चौधरी हरीश पंवार, भगत सुंदरनाथ और बालकृष्ण शर्मा मौजूद रहे।
शोभायात्रा में आधा दर्जन छड़ियां जाहरवीर के निशान के साथ शामिल हुईं। श्रद्धालु बैंडबाजों और ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूमते हुए नगर के मुख्य मार्गों निचला बाजार, दुमझेड़ा रोड, सुरैया गेट, मेन बाजार, मोहल्ला जाकिर हुसैन समेत विभिन्न बाजारों से होकर आगे बढ़े।
शोभायात्रा में मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा, आयुष महाराज, विनय कश्यप, श्याम कुमार सैनी, मा. हंसराज गिल, सभासद अनुपम जैन, महेंद्र उपाध्याय, मोहित उपाध्याय, अमित बाल्मीकि, अनुज जैन, शिवकुमार और निशांक जैन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।