मेला गुघाल का 3.53 करोड़ का आय-व्यय बजट पारित सुरक्षा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रहेगा विशेष जोर

♦
रिपोर्ट मनोज मिड्ढा
सहारनपुर। महापौर डॉ. अजय कुमार की अध्यक्षता में नगर निगम बोर्ड की बैठक जनमंच सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में मेला महाड़ी और मेला गुघाल का 3 करोड़ 53 लाख 38 हजार रुपये का अनुमानित आय बजट तथा 1 करोड़ 28 लाख 93 हजार पांच सौ रुपये का व्यय बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। कार्यकारिणी में स्वीकृत 1 करोड़ 24 लाख 43 हजार पांच सौ रुपये के व्यय बजट में साढ़े चार लाख रुपये की वृद्धि करते हुए सीसीटीवी कैमरों व बड़ी एलईडी स्क्रीन की अतिरिक्त व्यवस्था शामिल की गई।
बैठक में बताया गया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए 30 लाख रुपये, निर्माण कार्य, शौचालय, बैरिकेटिंग व पेचिंग आदि के लिए पांच लाख रुपये, मेला गुघाल में सांस्कृतिक पंडाल और मेला महाड़ी पर प्रकाश व्यवस्था के लिए आठ लाख रुपये तथा स्वच्छता कार्यों के लिए 18 लाख रुपये की व्यवस्था की गई है। साथ ही वर्ष 2025-26 में गृहकर और जलकर के बिलों पर 30 सितंबर तक ऑनलाइन व ऑफलाइन टैक्स जमा करने पर 15 प्रतिशत छूट की मंजूरी भी सदन ने दी।
बैठक में पार्षदों ने सफाई कर्मियों की वार्डों में उपस्थिति पर सवाल उठाए। जिस पर महापौर ने स्वास्थ्य विभाग को एक सप्ताह में मोबाइल ऐप व बायोमैट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए। वहीं अतिक्रमण प्रभारी को निर्देशित किया गया कि संत मेरी, आशा मॉडर्न और सोफिया स्कूल के आसपास का अतिक्रमण हटाकर छात्र-छात्राओं को आवागमन में सुविधा दिलाई जाए।
लगभग तीन घंटे चली बैठक में नगर विधायक राजीव गुंबर और रामपुर मनिहारान विधायक देवेंद्र निम समेत कई पार्षदों ने हाउस टैक्स, जल निकासी, श्मशानों के सुधार, मेला व्यवस्था और अन्य स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की। महापौर व नगरायुक्त ने सभी सवालों के जवाब दिए और समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। बैठक में सभी अधिकारी मौजूद रहे।