नाली न होने से सड़क पर बह रहा गंदा पानी, बच्चों को आने-जाने में भारी दिक्कत

रिपोर्ट , हरध्यान सिंह
सहारनपुर , । वर्धमान कॉलोनी वार्ड-6 स्थित नगर निगम क्षेत्र के गांव हलालपुर के मोहल्ला छठियान में रविदास मंदिर के सामने नाली न होने के कारण गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इससे न केवल सड़क का अस्तित्व लगभग खत्म हो चुका है, बल्कि यहां से गुजरने वाले सैकड़ों बच्चों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां से रोजाना छोटे-छोटे बच्चे पास के ग्राम बालपुर में पढ़ने जाते हैं, लेकिन गंदे पानी की वजह से उन्हें काफी दिक्कत झेलनी पड़ती है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार पार्षद और नगर निगम अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला।
मोहल्लेवासियों ने जिलाधिकारी मनीष बंसल और नगर आयुक्त से मांग की है कि रविदास मंदिर के सामने हलालपुर से बालपुर जाने वाली सड़क के दोनों ओर नाली निर्माण कराया जाए, ताकि गंदे पानी की समस्या से लोगों को राहत मिल सके।