अन्य
मोहण्ड रेंज में लकड़ी कटान गैंग का तांडव, ग्रामीणों की सजगता से बचे कई हरे पेड़

रिपोर्ट प्रमोद शर्मा
छुटमलपुर। शिवालिक वन क्षेत्र के मोहण्ड रेंज स्थित कृषि इलाके में देर शाम लकड़ी कटान गैंग ने सागौन के हरे पेड़ों पर आरा चला दिया। गिरोह केवल दो पेड़ ही काट पाया था कि एक ग्रामीण ने पड़ोसियों संग मौके पर पहुंचकर विरोध किया। इससे कटान गैंग और ग्रामीणों में बहसबाजी हुई।
सूचना पर वन विभाग सक्रिय हो गया और आरोपियों में हड़कंप मच गया। घबराए आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। वन क्षेत्राधिकारी मोहण्ड लव सिंह ने बताया कि सागौन के दो हरे पेड़ काटे जाने की पुष्टि हुई है। विभागीय कर्मचारियों को भेजकर लकड़ी जब्त कर ली गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।