सहारनपुर में सांसद इमरान मसूद के समर्थकों द्वारा प्रधानमंत्री के खिलाफ की गई विवादित नारेबाजी पर भड़की भाजपा
भाजपा नेता गजराज राणा ने कहा किसके इशारे पर इमरान मसूद कर रहे हैं जनपद का माहौल खराब पुलिस प्रशासन को दिया अल्टीमेटम कार्रवाई करें नहीं तो हम सिखाएंगे सबक

सहारनपुर में कांग्रेस के प्रदर्शन पर भाजपा नेता गजराज सिंह राणा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसी भी जनपद में कांग्रेस का कोई सांसद या विधायक धरना प्रदर्शन नहीं कर रहा है। तो ऐसे में सहारनपुर सांसद इमरान मसूद किसके इशारे पर केंद्र सरकार की छवि को खराब कर रहे हैं इसकी जांच होना जरूरी है। भाजपा नेता गजराज राणा ने कहा कि सांसद इमरान मसूद को संविधान और लोकतंत्र पर भरोसा नहीं है। जिस चुनाव आयोग और संविधान के जरिए वह सहारनपुर के सांसद बने हैं, उस पर सवाल खड़े करना लोकतंत्र की हत्या करना जैसा समान है।
गजराज राणा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में केवल सहारनपुर में ही सांसद इमरान मसूद का प्रदर्शन करना और केंद्र सरकार खास करके देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित नारेबाजी करना कानून का उल्लंघन है। पुलिस प्रशासन उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर किसके इशारे पर संसद इमरान मसूद सहारनपुर में प्रदर्शन कर रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के चुनाव आयोग और संविधान के खिलाफ बयान बाजी कर रहे हैं। यह अपने आप में बड़ा सवाल है। प्रधानमंत्री के खिलाफ विवादित नारेबाजी कर सांसद इमरान मसूद सस्ती लोकप्रियता की राजनीतिक कर रहे हैं। सहारनपुर की जनता के लिए तो उन्होंने कोई काम नहीं किया जब से सांसद बने हैं तब से जनपद और देश का माहौल खराब कर रहे हैं। गजराज राणा ने जोरदार हमला करते हुए कहा इस संसद इमरान मसूद हमेशा से ही सांप्रदायिकता को बढ़ावा देते हैं और हिंदू मुस्लिम समाज के लोगों के बीच खाई पैदा कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा या तो प्रशासन सांसद इमरान मसूद के खिलाफ कार्रवाई करें वरना भाजपा कार्यकर्ता उन्हें सबक सिखाने का काम करेंगे। गौरतलब भोगी रविवार को सहारनपुर सांसद इमरान मसूद ने निर्वाचन आयोग और केंद्र सरकार के खिलाफ समर्थकों के साथ जुलूस निकालने और बड़ा प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी। इसके बाद रविवार को पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया लेकिन जिस तरीके से प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी हुई उसको लेकर भाजपा में काफी रोष बना हुआ है