राजनीति

वोट चोरी के विरुद्ध कांग्रेस के आंदोलन को पुलिस ने रोका, कांग्रेसियों ने भाजपा को जमकर कोसा राहुल के नेतृत्व में चल रहा है यह आंदोलन देश के हर मोहल्ले और गली में पहुंचकर वोटरों के अधिकारों को मजबूती देगा: इमरान मसूद।

बाइक रैली में शामिल होने जाते काग्रेसियों की पुलिस से हाथापाई व नोंकझोंक

सहारनपुर। कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर कांग्रेस सांसद काजी इमरान मसूद, जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा एवं महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी के संयुक्त नेतृत्व में निकाली जाने वाली वोट चोर, गद्दी छोड़, बाइक रैली को पुलिस प्रशासन ने पूरी ताकत लगाकर निकलने से रोक तो दिया, लेकिन कांग्रेसजनों को जहां-जहां रोका गया, वहीं कांग्रेसजनों ने प्रदर्शन करते हुए देश में हो रही वोट चोरी का विरोध किया। इस महा बाइक रैली को रोकने के लिए कल रात से ही पुलिस प्रशासन ने कांग्रेसी नेताओं के घरों पर पहुंचकर उन्हें हाउस अरेस्ट करना शुरू कर दिया था। कांग्रेस सांसद काजी इमरान मसूद को उनके अंबाला रोड स्थित निवास पर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप सिंह राणा को गांव बेहड़ा संदल सिंह स्थित उनके निवास पर, महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी व पूर्व विधायक मसूद अख्तर, विधायक शाहनवाज खान को उनके आवासों पर हाउस अरेस्ट कर लिया। सुबह होते ही इसकी सूचना मिलते ही इन सभी नेताओं के निवास स्थानों पर कांग्रेसजनों का जुटाना शुरू हो गया। एमएलसी शाहनवाज खान किसी तरह सांसद इमरान मसूद के निवास पर पहुंचने में कामयाब हो गए। जनपद से जितने भी स्थानों से लोग बाइक रैली में शामिल होने के लिए सहारनपुर आ रहे थे, उन्हें भी रास्ते में पुलिस ने रोक कर डिटेंड किया। इसी कड़ी में रेलवे कॉलोनी स्थित रामलीला मैदान में पूर्व प्रदेश सचिव प्रवीण चैधरी, जिला उपाध्यक्ष वरुण शर्मा, स. चंद्रजीत सिंह निक्कू, सुखविंदर कौर, अक्षय चैधरी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा व सोनू पठान आदि के साथ सैकड़ों कांग्रेसजन एकत्रित हुए तो पुलिस ने उन्हें मंडी समिति रोड जाने से रोकने के लिए उनसे हाथापाई की और उन्हें जाने नहीं दिया । महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने जब कांग्रेसजनों के साथ अपने घर से निकलने की कोशिश की तो वहां भी उनकी पुलिस के साथ झड़प हुई और पुलिस उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाकर सदर कोतवाली ले गई। डिटेंड किए गए सभी कांग्रेस जनों को दोपहर 2 बजे के छोड़ा गया। पुलिस प्रशासन ने कांग्रेस सांसद काजी इमरान मसूद के निवास क्षेत्र को छावनी सा बना दिए जाने के बावजूद वहां हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हो गए और उन्होंने घंटों तक वोट चोर, गद्दी छोड़, के नारे के साथ जोरदार नारेबाजी की। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि हम संविधान के रखवाले हैं, लेकिन इतने बड़े संख्याबल में एकत्रित पुलिस प्रशासन को देखकर लगता है कि वे हमें कानून तोड़ने वाला समझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने संविधान की रक्षा की कसम खाई है और हम कानून का पालन करते हुए गांधीवादी अहिंसा के मार्ग का अनुसरण करते हुए अपना आंदोलन जारी रखेंगे। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा, महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी, एमएलसी शाहनवाज खान, पूर्व विधायक मसूद अख्तर, पूर्व मंत्री शायन मसूद, गंगोह के पूर्व चेयरमैन नोमान मसूद, हमजा मसूद, पूर्व प्रदेश सचिव प्रवीण चैधरी, विवेक कांत सिंह, सांसद प्रतिनिधि संदीप वर्मा, संदीप चैधरी, सुदेश प्रधान, कांग्रेस जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, जिला उपाध्यक्ष वरुण शर्मा, डॉ रागिब अंजुम, राहत खलील, स. चंद्रजीत सिंह निक्कू, श्रीमती सुखविंदर कौर, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा, अनिरुद्ध गुरुंग, संदीप डाबरे, हरिओम मिश्रा, सोनू पठान, दुष्यंत राणा, चैधरी इंदौर सिंह, नीरज कपिल, कार्तिकेय राणा, विनय चेयरमैन, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष पराग पवार, इकराम खान, आरिफ मंसूरी, नसीब खान, प्रभजीत सिंह, गुलफाम अंसारी, राजीव बत्रा, रेखा धीमान, गुलबहार अब्बासी, शमशेर हसन, नीरज कपिल, शमीम अहमद, मयंक शर्मा, विपिनकांत शर्मा, संजय यादव, अनिकेत कुमार, सुनील राठौर, अमित कुमार, भूपेंद्र शर्मा आदि सहित कांग्रेसजनों को गिरफार किया गया।

WebAdmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button