सहारनपुर रेंज में ‘ऑपरेशन सवेरा’ की बड़ी कामयाबी, 57 तस्कर गिरफ्तार, 4.69 करोड़ का माल बरामद
सहारनपुर,
सहारनपुर परिक्षेत्र में पुलिस उपमहानिरीक्षक के नेतृत्व में चलाए जा रहे “ऑपरेशन सवेरा – नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर” अभियान के तहत नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली तीनों जनपदों में एक साथ सघन छापेमारी कर अब तक 57 तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 23 अगस्त तक की गई कार्रवाई में लगभग 4.69 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ बरामद किए गए। बरामदगी में गांजा, चरस, स्मैक और डोडा के अलावा 7800 नशीली गोलियां भी शामिल हैं।
जनपदवार कार्रवाई में सहारनपुर से 30, मुजफ्फरनगर से 15 और शामली से 12 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। शामली पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त कुख्यात अपराधी जितेंद्र उर्फ जित्ता को PIT NDPS की धारा 3(1) के तहत एक वर्ष की अवधि के लिए जिला कारागार मुजफ्फरनगर में निरुद्ध भी कराया है।
अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि नशे के अवैध कारोबार की जानकारी तुरंत पुलिस को दें और नशामुक्त समाज बनाने में सहभागी बनें।