ऑपरेशन सवेरा में 3 तस्कर गिरफ्तार, 50 लाख की स्मैक बरामद

सहारनपुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र के निर्देशन में चलाए जा रहे “ऑपरेशन सवेरा – नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर” अभियान के तहत थाना मिर्जापुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक महिला सहित तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 500 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है। साथ ही एक मोटरसाइकिल, एक कार और एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी जब्त किया गया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में तबस्सुम उर्फ काली पत्नी जीशान निवासी रायपुर थाना मिर्जापुर, हरपाल पुत्र रेवालाल निवासी गुलड़िया थाना मीरगंज बरेली और तस्लीम उर्फ भूरा पुत्र तहसीन निवासी रायपुर थाना मिर्जापुर शामिल हैं। बरामदगी में तबस्सुम से 460 ग्राम, हरपाल से 19 ग्राम और तस्लीम से 21 ग्राम स्मैक मिली।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने पत्रकार वार्ता कर जानकारी दी कि आरोपी बरेली से सस्ते दामों में नशीला पदार्थ लाकर ट्रक चालकों और अन्य लोगों को महंगे दामों पर बेचते थे। तबस्सुम उर्फ काली पहले भी एनडीपीएस एक्ट के दो मामलों में जेल जा चुकी है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार, उपनिरीक्षक नितिन कुमार, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, महिला उपनिरीक्षक दीक्षा, हेड कांस्टेबल धीरेन्द्र, कांस्टेबल बादाम व अंकुर कुमार शामिल रहे।